समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जून: दिल्ली में झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। AAP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हजारों झुग्गियां तोड़कर एक लाख लोगों को बेघर किया और अब इस पाप को छुपाने के लिए फर्जी जांचों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “जहां झुग्गी-वहां मकान” गारंटी से ध्यान भटकाने के लिए सरकारी स्कूलों पर जांच करवा रही है।
झुग्गी तोड़ने की वायरल लिस्ट पर मचा बवाल
ढांडा ने बताया कि भाजपा के एक कथित आंतरिक दस्तावेज़ में यह दर्शाया गया है कि किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी झुग्गियां तोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों को दिल्ली से बेदखल करने की है और झुग्गीवालों की तकलीफों पर पर्दा डालने के लिए ACB को स्कूलों की इमारतों पर सवाल पूछने के लिए लगाया गया है। उन्होंने सवाल किया कि “सरकारी स्कूलों में बने बच्चों के कमरे में ACB आखिर पूछताछ क्या करेगी?”
सरकारी स्कूल बनाना अपराध नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ढांडा ने कहा कि “आप” सरकार के 10 वर्षों में शानदार सरकारी स्कूल बनाए गए, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इन स्कूलों को निशाना बनाकर निजी शिक्षा माफिया को बढ़ावा देना चाहती है और यह दोहरे मंसूबों वाली चाल है। एक ओर सरकारी स्कूलों को बदनाम किया जाए और दूसरी ओर मोदी जी की झुग्गी गारंटी से लोगों का ध्यान हटाया जाए।
महिलाओं को ₹2500 और बिजली गारंटी भी फर्जी
ढांडा ने प्रधानमंत्री की महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी को भी झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी वादे तो किए, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं उतरा। उनका आरोप था कि भाजपा को इस बात से चिढ़ है कि AAP ने गरीबों के लिए स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे तैयार किया।
Comments are closed.