स्मृति ईरानी ने ‘रेप का मजा लो’ कहने वाले कांग्रेस नेता केआर रमेश को पार्टी से निकालने के लिए की मांग

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17दिसंबर। कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश (KR Ramesh) ने गुरुवार को एक बेहद शर्मनाक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा, ‘अगर बलात्कार होने से रोक नहीं सकते तो इसका मजा लो।’ उन्होंने मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष की स्थिति को लेकर यह टिप्पणी की। लेकिन इस तरह की बेशर्म टिप्पणी पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके एक विधायक ने विधानसभा के अंदर की और दुखद बात तो यह है कि इस टिप्पणी पर सदन में कई नेताओं ने ठहाके लगाए। विधानसभा अध्यक्ष भी हंसते हुए दिखे और उन्होंने भी इस टिप्पणी का विरोध नहीं किया। इस टिप्पणी पर विवाद होना ही था, सो हुआ भी।. विवाद के बाद केआर रमेश ने इस संबंध में बिना शर्त माफी मांग ली है।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा, एक तरफ कांग्रेस उत्तर प्रदेश में नारा देती है, ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, दूसरी तरफ इस तरह की टिप्पणी। महिला सशक्तीकरण की बात करने से पहले ऐसे नेता को पार्टी से निकालें, फिर इस तरह के नारे दें।
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, विधानसभा के अंदर इस तरह का बयान बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को सबसे पहले ऐसे नेता को पार्टी से निकाल देने चाहिए. इधर केआर रमेश ने गुरुवार को दिए अपने बयान के लिए शुक्रवार को सदन में ही माफी मांग ली. इस पर विधानसभा अध्यक्ष वीएच कगेड़ी ने भी कहा, अब उन्होंने माफी मांग ली है, चलिए अब मुद्दे को और न खींचा जाए।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि, ‘यह बेहद दुखद तथा दुर्भाग्यपूर्ण है’ कि देश में अब भी महिला विरोधी जन प्रतिनिधि हैं। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केआर रमेश कुमार ने विधानसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो.’ इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया

Comments are closed.