समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 28मई। विधानसभा कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने समाज कल्याण विभाग की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं को संचालित करने के लिये टेक्निकल एजेंसी का चयन कर लिया जाए। समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिये एक हेल्पलाइन नम्बर बनाया जायेगा जिस के माध्यम से विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य को विभाग में संचालित योजनाओं से संबंधित समस्या का समाधान किया जायेगा और उनको लाभ प्रदान करने में मदद दी जायेगी। बैठक में कहा गया कि धनाभाव के कारण मेधावी छात्रों को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जायेगा, इस सम्बन्ध में श्रेष्ठ कोचिंग का प्रबन्ध तकनीकी एवं प्रशासनिक क्षेत्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये निशुल्क कोचिंग दी जायेगी। बैठक में बाबू जगजीवन राम छात्रावास का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव एल. फैनई, अपर सचिव रामविलास यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.