सूर्य ग्रहण 2022: आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में कब और कहां आएगा नजर? ऐसे देखें लाइव
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,25 अक्टूबर। दिवाली के अगले दिन यानि आज 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस ग्रहण की वजह से ही 27 साल बाद ऐसा हुआ है जब गोवर्धन पूजा की डेट में बदलाव किया गया है. ग्रहण के चलते गोवर्धन पूजा इस बार दिवाली के अगले दिन यानि 25 अक्टूबर को नहीं बल्कि 26 अक्टूबर को होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण को अशुभ घटनाओं में गिना जाता है और इसलिए इस दौरान कोई पूजा—पाठ नहीं की जाती. ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है और तभी से पूजा-पाठ वर्जित हो जाते हैं. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का समय और भारत के किन राज्यों में दिखेगा ये ग्रहण?
सूर्य ग्रहण 2022 का समय
ज्योतिषों के अनुसार भारत में सूर्य ग्रहण आज यानि 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और शाम को 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण लगभग 4 घंटे 3 मिनट तक चलेगा और सूर्यास्त के बाद भी ग्रहण रहेगा.
भारत में इन जगहों पर दिखेगा ग्रहण
ज्योतिषों की मानें तो यह आंशिक सूर्य ग्रहण है और यह मुख्य तौर पर यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में भी कई हिस्सों पर नजर आएगा. इस ग्रहण को नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा में दिखेगा. इसके अलावा पूर्वी भारत को छोड़कर सारे भारत में इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है.
कब कहां दिखेगा ग्रहण
दिल्ली: शाम 4:29 से शाम 5:42
हरिद्वार: शाम 4:27 से शाम 5:37
भोपाल: शाम 4:42 से शाम 5:47
कुरुक्षेत्र: शाम 4:26 से शाम 5:42
प्रयागराज: शाम 4:39 से शाम 5:26
पुष्कर: शाम 4:32 से शाम 5:55
पटना: शाम 4:42 से शाम 5:14
लखनऊ: शाम 4:36 से शाम 5:29
बेंगलूरु: शाम 5:12 से शाम 5:56
ऐसे देख सकते हैं लाइव
सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. अगर आप सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं तो NASA और Timeanddate.com दोनों ने इसके लिए लाइव स्ट्रीम लिंक जारी कर दिए हैं. इन लिंक पर जाकर आप इस अद्भुत खगोलीय घटना को देख सकेंगे.
Comments are closed.