समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 24अप्रैल। जहां एक तरफ कोरोना महामारी के दौरान कुछ राजनीति दलों ने संकट के दौर ने अपनी राजनीति की रोटी सेकने का जरियां बना लिया है तो वहीं देश के कई ऐसे राजनेता और मुख्य़मंत्री है जो समाज सेवा कर पुन्य भी कमा कर रहे है दूसरे राज्यों की भी मदद कर रहे है। ऐसे ही एक नेता और सीएम है ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक है।
जी हां देश में अधिकत्तर राज्य सरकारे ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधे में लगी है तो वहीं ओडिशा सीएम ने आपदा को समाज सेवा का अवसर बनाया है और साथ ही उद्योगपति नवीन जिंदल के साथ मिलकर कई राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई करने का वादा भी किया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी से बात की और बाकी राज्यों की सहायता करने को कहा। इसको लेकर उड़ीसा के CM ऑफ़िस ने एक ट्वीट किया है।
इस ट्वीट में कहा गया है कि कोविड-19 की दूसरी वेव एक युद्ध जैसी स्थिति है। ओडिशा कोविड से लड़ाई के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर सभी सहयोग करेगा. इसके तहत ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाना भी शामिल है, ताकि इन आपातकालीन हालातों में अन्य राज्यों की मदद की जा सके. 22 अप्रैल को ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के बाद, ओडिशा पुलिस ने ADG (लॉ एंड ऑर्डर) वाई के जेठवा के नेतृत्व में एक विशेष अधिकारी को अन्य राज्यों की ज़रूरतों के लिए ऑक्सीजन से भरे वाहनों के सुगम आवागमन की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. अपने कोटे के ऑक्सीजन की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया है।
जिन राज्यों में ऑक्सीजन की कमी है, वहां आसानी से ऑक्सीजन पहुंच सके, इसके लिए राज्य की पुलिस ग्रीन कॉरिडर बना रही है. ग्रीन कॉरिडर का मतलब यहां यह है कि ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को बीच में कहीं जाम या ट्रैफ़िक नहीं मिलेगा।
22 अप्रैल की शाम को उड़ीसा के अंगुल से 20 टन मेडिकल ऑक्सीजन का पहला कंसाइनमेंट विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुआ. इसके अगले दिन 23 अप्रैल की सुबह भी दो टैंकर अंगुल से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए. ओडिशा पुलिस के ट्वीट में कहा गया है कि पुलिस इस कार्य के लिए एक डेडिकेटेड कॉरिडोर बना रही है. हम ‘तेज़ परिवहन’ सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं ताकि हजारों जरूरतमंद मरीजों को बिना देरी के सेवा दी जा सके।
Comments are closed.