समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अप्रैल।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण देश में अस्पतालों की व्यवस्था भी अब चरमराने लगी है। कई राज्यों में हालात इतने खस्ते हो चुके है कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के कारण कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। हम बात कर रहे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की। जानकाकी के मुताबिक यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ मौतें होने की बात सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में ताजा मामला शिवपुरी जिला अस्पताल का है, जहां वॉर्डब्वॉय पर आरोप लगा है कि उसने मरीज की ऑक्सीजन हटा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं, छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव के डोंगरगढ़ में कल बुधवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-19 के 4 मरीजों की मौत हो गई। यहां तो ऐसा भी कहा जा रहा है कि चार मरीजों के शवों को कचरागाड़ी में रखकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में एक वॉडब्वॉय पर आरोप है कि उसने मरीज का ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। तो वहीं सीएमओओ अर्जुन लाल शर्मा का कहना है कि मृत मरीज डायलिसिस पर था और उसका हीमोग्लोबिन घट गया। हम सीसीटीवी के फुटेज देखेंगे और परिवार के द्वारा लगाए गए आरोपों पर गौर करेंगे।
Madhya Pradesh: A Covid patient died at Shivpuri district hospital allegedly after a ward boy removed oxygen support
The deceased was a dialysis patient & his hemoglobin had dropped. We'll check CCTV footage and look into the allegations leveled by family: Arjun Lal Sharma, CMHO pic.twitter.com/XBORfZpRdZ
— ANI (@ANI) April 15, 2021
वही हाल छत्तीसगढ़ का भी है। राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लाक में ऑक्सीजन की कमी के कारण 4 मरीजों की मौत हो गई। तीन मरीजों की मौत कोविड केयर सेंटर में हुई और चौथे मरीज की कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में हुई है। आरोप है कि इन चार मरीजों के शवों को कचरे की गाड़ी डाल कर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
Chhattisgarh: 4 #COVID19 patients died in Dongargaon block of Rajnandgaon dist y'day allegedly due to non-availability of oxygen. 3 of them died at a COVID Care Centre while the 4th died at a Community Health Centre. They were taken for cremation allegedly in a garbage vehicle. pic.twitter.com/4WSeETlGcx
— ANI (@ANI) April 15, 2021
Comments are closed.