समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज फिर ED पूछताछ कर रही है। कांग्रेस प्रमुख से यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड के कथित मनी लॉन्ड्रिंग ममले में हो रही है। सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन भी जारी है। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान राहुल गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है।
बता दें कि बीते गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया था और पार्टी के कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं। मामले में राहुल गांधी से भी ED पूछताछ कर चुकी है।
वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी आज विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उनको दिल्ली पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में जाते वक्त राहुल गांधी बोले कि हम सब बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बात कर रहे थे। लेकिन पुलिस हमें बैठने नहीं दे रही हैं।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस दिल्ली के किंग्जवे कैंप में ले गई। कांग्रेस नेताओं ने किंग्जवे कैंप पुलिस स्टेशन में ही महंगाई, अग्नीपथ योजना, खान-पान की चीजों पर जीएसटी, राष्ट्रीय सुरक्षा और रुपये की बढ़ती कीमत के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
Comments are closed.