समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,22 जनवरी। जी-सोनी मर्जर प्रक्रिया में अब एक नई खबर निकलकर सामने आयी है। दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनी ग्रुप कॉर्प (Sony Group Corp) ने इस मर्जर डील को समाप्त करने के लिए जी एंटरटेनमेट (ZEEL) को एक पत्र भेजा है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पत्र आज जारी किया गया और उम्मीद है कि सोनी टोक्यो एक्सचेंज को सूचित करेगी।
इस रिपोर्ट की मानें तो कि डील रद्द करने का कारण मर्जर की समझौते से जुड़ी शर्तों का पालन न करना बताया गया है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) ने पिछले हफ्ते के अंत में औपचारिक तौर पर कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) से मर्जर की समय सीमा बढ़ाने के लिए लिखित तौर पर अनुरोध किया था।
सितंबर 2021 में घोषित मर्जर से 14,851 करोड़ रुपये की कंपनी बनाई जानी थी। जी-सोनी के विलय के बाद बनने वाली कंपनी गूगल, मेटा और डिज्नी-स्टार के बाद देश की चौथी सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होती।
इससे पहले ZEEL ने यह भी कहा कि हम इस बात को दोहराना चाहते हैं कि कंपनी सोनी के साथ विलय के लिए प्रतिबद्ध है और प्रस्तावित विलय को सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए तारीख के विस्तार पर चर्चा करने के लिए सोनी के साथ वार्ता में जुटी है। उम्मीद है कि योजना तय समयावधि में पूरी होगी।
Comments are closed.