समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 18दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के अवसर पर शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता एक नारा दे रही है कि ‘यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखीं। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी इससे सब भलिभांति परिचित हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया।
अखिलेश यादव ने उनका पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा कि हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है। यूपीवाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है? यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पहले यहां कहते थे ‘दिया बरे तो घर लौट आओ’ क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़क पर आ धमकते थे। यह कट्टा अब चला गया। बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे। बेटियों का स्कूल जाना मुश्किल कर दिया गया था. व्यापारी-कारोबारी घर से सुबह निकलता था परिवार को चिंता होती थी, घर और जमीन पर अवैध कब्जे के चलते कब कहां दंगा हो जाये, कहां आगजनी हो जाये, कोई नहीं कह सकता था।’
हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है।
यूपीवाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है।
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा pic.twitter.com/gHyiJuOwqc— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 18, 2021
Comments are closed.