सपा नेता डिंपल यादव ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, सोनिया गांधी के पैर छुकर लिया आशिर्वाद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12दिसंबर। समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. डिंपल यादव यूपी के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई हैं. हाल ही में हुए उप चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है. निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर डिंपल यादव ने हिंदी में शपथ ली. ख़ास बात ये भी रही कि सदन में मौजूद सोनिया गांधी के चरण स्पर्श भी किए. सोनिया गांधी विपक्ष के लिये निर्धारित सीट में सबसे आगे बैठी थीं. डिंपल यादव वहीं पहुँचीं और पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

शपथ लेने जाते समय डिंपल यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं का अभिवादन किया. डिंपल यादव के पति समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दौरान अतिथि दीर्घा में बैठे हुए थे. मैनपुरी लोकसभा सीट पर गत दिनों हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों के अंतर से हरा दिया था.

बता दें कि डिंपल यादव तीसरी बार सांसद बनी हैं. डिंपल यादव 2009 में पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं, लेकिन फिरोजाबाद में हुए इस उप चुनाव में उन्हें राजबब्बर के सामने हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2012 में भी उन्होंने कन्नौज से उप चुनाव लड़ा और निर्विरोध चुनी गईं. डिंपल यूपी की पहली ऐसी शख्सियत थीं, जो निर्विरोध सांसद बनीं थीं. इसके बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भी डिंपल यादव ने कन्नौज से ही जीत दर्ज की थी. इससे पहले वह कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सांसद थीं. 2019 के चुनाव में वह कन्नौज से उतरीं लेकिन चुनाव हार गई थीं. इससे सपा और अखिलेश परिवार को बड़ा झटका लगा था.

Comments are closed.