समग्र समाचार सेवा
बरेली, 22जनवरी।
उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भाजपा की यूपी सरकार पर निशाना साधते रहते है। इस बार उन्होंने भारत की तुलना अमेरिका की राजनीति से की है। अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका की तरह भारत में भी झूठ और नफरत की राजनीति को नकारे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमेरिका विश्व का सबसे ताकतवर देश है और वहां के नागरिकों ने राष्ट्रपति चुनाव में झूठ तथा नफरत की राजनीति को नकार कर दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया है।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने भी झूठ और नफरत की राजनीति कर के सत्ता हासिल की है. अमेरिका की ही तरह भारत में भी इस तरह की सियासत को नकारे जाने की जरूरत है.उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर झूठ फैलाने और समाज में जहर घोलने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘रंग बदलने वाली पार्टी से देश के किसान और नौजवान समेत सभी दुखी हैं
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह राज्य अपराध भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, बेरोजगारी, खराब शिक्षा, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामले में शीर्ष पर पहुंच गया है। सपा अध्यक्ष ने विवादास्पद वेब सीरीज तांडव का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने इस सीरीज का विरोध करके उसका सबसे ज्यादा प्रचार किया ।
Comments are closed.