दिल्‍ली उप-राज्‍यपाल के आधिकारिक आवास पर मन की बात कार्यक्रम की सौवीं कड़ी की होगी विशेष स्‍क्रीनिंग

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अप्रैल। दिल्‍ली में कल उप-राज्‍यपाल के आधिकारिक आवास राज निवास में आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम की सौवीं कड़ी की विशेष स्‍क्रीनिंग की जाएगी। इस अवसर पर उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्‍सेना उपस्थित रहेंगे। यह स्‍क्रीनिंग सुबह 11 बजे से उपलब्‍ध होगी। आकाशवाणी के मासिक कार्यक्रम मन की बात की अब तक 99 कड़ियों का प्रसारण हो चुका है। कल इस कार्यक्रम की सौवीं कड़ी प्रसारित होगी।

Comments are closed.