चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज, राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से मांगी सलाह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जुलाई। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई।  दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ उनके मुलाकात के बाद राजनीति गलियारों में इस बात की हलचल तेज हो गई है कि वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर द्वारा इस बाबत किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया गया है।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकातों और एक अहम बैठक के बाद सियासी गलियारों में प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बताया तो यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी ने एक बैठक कर प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के लिए पार्टी नेताओं से राय मांगी है।

 

बता दें कि नाम ना बताने की शर्त पर इस मामले से जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में चर्चा की गई थी और इसमें एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ और अंबिका सोनी सहित पार्टी के लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रमुख नेताओं ने भाग लिया था।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी प्रशांत किशोर द्वारा सुझाई गई रणनीतियों को अपनाने की इच्छा रखती है और परामर्श के दौरान एक आम सहमति भी विकसित हुई है। प्रशांत ने आगे कहा कि इसे लेकर हम आशावदी है औंर कांग्रेस पार्टी के बगैर भाजपा को हरा पाना असंभव है. गौरतलब है कि बीते दिनों पीके ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि कोई तीसरा या चौथा मोर्चा बिना कांग्रेस को शामिल किए नरेंद्र मोदी को हरा सकता है।

सुत्रो के मुताबिक बैठक में उपस्थित लोगों से पूछा गया कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में उन्हें कैसा लग रहा है तो ज्यादातर लोगों ने हामी भरी और कहा कि यह बुरा विचार नहीं है। फिलहाल, इस बैठक पर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

Comments are closed.