मध्य प्रदेश में में ठहरी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 12421 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 18.2%

समग्र समाचार सेवा

भोपाल, 7मई। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब कम होती प्रतीत हो रही है। रोज मिलने वाले नए केस की संख्या न घट रही है, न बढ़ रही है। हालांकि सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए कर्फ्यू भी बढ़ा दिया है।

पिछले कई दिनों से रोज मिलने वाले केस की संख्या 12 से 13 हजार के बीच बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिक के मुताबिक, प्रदेश में अभी 88614 नए एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 12421 नए केस सामने आए हैं. पूरे प्रदेश में 12965 लोग हुए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश के रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 18.2% है।

 

भोपाल में 1584 नए मामले सामने आए, 1856 लोग स्वस्थ हुए. अब एक्टिव केस 10829 हैं. इंदौर में 1792 नए प्रकरण आए, 2697लोग स्वस्थ हुए. इंदौर में एक्टिव केस 12017 हैं. ग्वालियर में कोरोना के 1020 नए मामले आए, तो 1167 लोग स्वस्थ हुए. कोरोना के अब एक्टिव केस 8766 हैं. जबलपुर में कोरोना के 870 नए मामले सामने आए, 813 स्वस्थ हुए. जबलपुर में एक्टिव केस 4945 हैं. उज्जैन में कोरोना के 410 नए प्रकरण मिले, 454 स्वस्थ हुए।

 

 

Comments are closed.