केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाओं की बड़ी घोषणा

पिछोर में आधुनिक उप-डाकघर का लोकार्पण, ₹1.11 करोड़ की नई इमारत का शिलान्यास

  • स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाओं की औपचारिक घोषणा
  • 24 और 48 घंटे में सुनिश्चित होगी पार्सल व दस्तावेज़ डिलीवरी
  • ₹2 लाख से नवीनीकृत उप-डाकघर का लोकार्पण
  • ₹1.11 करोड़ की लागत से नए उप-डाकघर भवन का भूमि पूजन

समग्र समाचार सेवा
पिछोर, शिवपुरी (मध्य प्रदेश) | 10 जनवरी: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं—स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48—की घोषणा की। इन सेवाओं के तहत अब देशभर में स्पीड पोस्ट के माध्यम से क्रमशः 24 घंटे और 48 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी।

डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और 48 सेवाएं डाक विभाग की कार्यप्रणाली में एक नया मानक स्थापित करेंगी। ये सेवाएं समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापार और संस्थानों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण

इस अवसर पर सिंधिया ने ₹2 लाख की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह उप-डाकघर ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में डाक सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा।

₹1.11 करोड़ की नई इमारत का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री ने ₹1 करोड़ 11 लाख की लागत से प्रस्तावित नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि यह भवन भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, जिससे डिजिटल सेवाओं, पार्सल प्रबंधन और ग्राहक सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी।

जनता को मिलेगा सीधा लाभ

सिंधिया ने भरोसा जताया कि स्पीड पोस्ट की नई सेवाओं और डाकघरों के आधुनिकीकरण से न केवल डिलीवरी समय घटेगा, बल्कि इंडिया पोस्ट पर लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सरकार देश के हर नागरिक तक तेज़, सुलभ और किफायती संचार सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Comments are closed.