सिद्धार्थनगर में तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रक को मारी टक्कर, 8 की मौत; सीएम योगी और पीएम मोदी ने जताया शोक

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22मई। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार यह दुर्घटना अनियंत्रित बोलेरो के खड़ी ट्रक में घुसने से हुई. बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जोकि एक बारात से शामिल होकर घर लौट रहे थे. घटना सुबह 3 बजे की है, जोगिया कोतवाली के NH 28 पर काले नमक नाम के ढाबे के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सभी को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. चार लोगों को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं चार अन्य की मौत कुछ देर बाद हो गई. बाकी तीन का इलाज जारी है, एक घायल को जिला अस्पताल से प्राइवेट में शिफ्ट कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सिद्धार्थनगर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. CM योगी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: पीएम @narendramodi”

“प्रधानमंत्री ने यूपी के सिद्धार्थनगर में हुई दुर्घटना में प्रत्येक जान गंवाने वाले के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

Comments are closed.