29 अक्टूबर तक बढ़ाई गईं स्पाइसजेट की पाबंदियां, 50% क्षमता के साथ ही करना होगा उड़ानों का संचालन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21सितंबर। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट पर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से लगाई गईं पाबंदियां 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई हैं. इसका मतलब यह हुआ कि स्पाइसजेट को फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही उड़ानों का संचालन करना पड़ेगा. डायरेक्‍टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कहा कि सावधानी के नाते SpiceJet Airlines को फिलहाल सीमित संख्‍या में ही फ्लाइट्स का संचालन करना होगा.
मालूम हो कि स्पाइसजेट के विमानों में आई कई तकनीकी खामियों की वजह से DGCA ने बीते जुलाई महीने में आठ हफ्तों के लिए स्वीकृत उड़ानों में से सिर्फ 50 फीसदी के संचालन का ही आदेश दिया था. डीजीसीए ने एयरलाइंस में तकनीकी खामियों को लेकर स्पाइसजेट को नोटिस भी जारी किया था. अब इस आदेश को विमान नियामक ने 29 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.
एक दिन पहले स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है. किफायती विमानन सेवा कंपनी ने यह कदम लागत को सुसंगत करने के अस्थायी उपाय के तहत उठाया गया है. स्पाइसजेट ने बयान में कहा, ‘यह उपाय एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है. कोविड महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था. इस कदम से पायलटों की संख्या को विमानों के बेड़े से सुसंगत किया जा सकेगा.’

Comments are closed.