उपनिषदों और वेदों में दिए गए आध्‍यात्मिक उपदेशों में व्‍यापक समावेशी विश्‍व व्‍यवस्‍था का उल्‍लेख है- केंद्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून।केंद्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि उपनिषदों और वेदों में दिए गए प्राचीन भारतीय आध्‍यात्मिक उपदेशों में व्‍यापक समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्‍व व्‍यवस्‍था का उल्‍लेख है।  चौबे ने भारत की अध्‍यक्षता में आज बैंगलुरु में आयोजित वाई-20 विचार-विमर्श के तहत प्रतिनिधियों के साथ संवाद में भाग लिया।

उन्‍होंने कहा कि हमारे शास्‍त्रों ने सदा ही सौहार्द और शांति, मानवता के कल्‍याण और परम सुख प्राप्‍त करने की वकालत की है। राष्‍ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में उन्‍होंने कहा कि युवा शक्ति हमेशा ही राष्‍ट्र का निर्माण करती है और अत्‍याचार तथा भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध यह मजबूत ताकत है।

Comments are closed.