वायरल हुआ सपा के चुनावी गाना, बंगाल की तर्ज पर ‘खेला होइबे खदेड़ा होइबे’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27नवंबर। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तरह खेला होबे को यूपी की क्षेत्रीय भाषा को लेकर चुनावी गाना तैयार किया है. सपा का चुनावी गाना ‘खेला होइबे’ की धुन, भी शानदार है। लेकिन समाजवादी पार्टी के वर्जन में ‘खदेड़ा होइबे’ बनाई गई है. अब देखना होगा कि ये गाना यूपी की जनता को कितना पसंद आता है और वो सपा को इसबार कहां खड़ा करती है।

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक नया चुनावी गाना जारी किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आगामी चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी ने अपना गाना लॉन्च किया है।

अवधी और भोजपुरी के मिश्रण के साथ, गीत को मध्य और पूर्वी यूपी के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ‘खदेड़ा होइबे’ का अनुवाद मोटे तौर पर ‘चेस आउट’ के रूप में किया जाता है. समाजवादी पार्टी ने इससे पहले चुनावी इत्र भी लॉन्च किया था. इस इत्र को लॉन्च कर पार्टी ने दावा किया था कि इसकी खुशबू से नफरत की राजनीति समाप्त हो जाएगी. वहीं, एसपी पार्टी की इस पहल पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि एसपी मुखिया द्वारा लॉन्च किये गये इत्र से समाजवादी पार्टी के पापों की दुर्गंध नहीं जाने वाली है।

इस चुनावी गाने में अखिलेश की रैली में उमड़ी भारी भीड़ को दिखाया गया है, वहीं गाने में बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा गया है. गाने में कहा गया है कि चुनाव में बीजेपी मुंह के बल गिरेगी और अंत में सारा खेल खत्म हो जाएगा. गाने के वीडियो में अखिलेश यादव भी नजर आते हैं जो युवाओं को लैपटॉप बांटते दिख रहे हैं. समाजवादी पार्टी के इस गाने में महंगाई का भी जिक्र है तो वहीं जबरन तानाशाही न चलाने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे को भी बड़े विस्तार से दिखाया गया है।

Comments are closed.