समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई।श्रीलंका नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल (वीएडीएम) प्रियंथा परेरा 23 से 27 मई, 2023 तक भारत की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान, वाइस एडमिरल प्रियंथा परेरा भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में स्प्रिंग टर्म 2023 की पासिंग आउट परेड की अध्यक्षता करेंगे।
वाइस एडमिरल (वीएडीएम) प्रियंथा परेरा ने आज 24 मई, 2023 को नई दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार से मुलाकात की और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सहयोगी तंत्र बनाने चर्चा की। साउथ ब्लॉक लॉन में उन्हे सम्मान गारद दी गई। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर बहादुरों को श्रद्धांजलि की।
Comments are closed.