श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने नीति आयोग का दौरा किया
भारत–श्रीलंका संबंधों में नई ऊर्जा, सहयोग पर केंद्रित रही बैठक
-
नई दिल्ली में नीति आयोग ने किया श्रीलंका की प्रधानमंत्री का स्वागत
-
बुनियादी ढांचा, शिक्षा, पर्यटन, कौशल विकास और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर चर्चा
-
भारत की रूपांतरणकारी योजनाओं और नीति मॉडल में गहरी रुचि दिखाई
-
‘Neighbourhood First’ और ‘MAHASAGAR’ ढांचे के तहत सहयोग बढ़ाने का संकल्प
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 अक्तूबर: नई दिल्ली में गुरुवार को नीति आयोग ने श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी निरेका अमरसूर्या की मेजबानी की। इस उच्चस्तरीय बैठक का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करना तथा भारत की प्रमुख विकास पहलों के अनुभव साझा करना था।
बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री अमरसूर्या ने नीति आयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था नीति निर्माण और क्रियान्वयन के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होंने भारत में नीति आयोग की भूमिका—केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और नागरिकों से जुड़ाव—को समझने में गहरी रुचि दिखाई। श्रीलंका की प्रधानमंत्री ने अपने देश में चल रहे सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि सतत विकास के लिए ऐसे संस्थानों की आवश्यकता है जो साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण और स्थिरता को प्रोत्साहित करें।
बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन के. बेरी ने की। इस दौरान भारत की कई प्रमुख योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें पीएम गतिशक्ति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, पर्यटन एवं सांस्कृतिक सहयोग, और कृत्रिम बुद्धिमत्ता व डिजिटल गवर्नेंस शामिल थे।
चर्चा में विशेष रूप से यह बताया गया कि कैसे भारत का बहु-मोडल लॉजिस्टिक्स मॉडल श्रीलंका के कैंडी शहर में भी लागू किया जा सकता है। साथ ही, शिक्षा सुधारों के तहत तकनीक-सक्षम और समावेशी शिक्षा प्रणाली पर भी विचार-विमर्श हुआ। दोनों पक्षों ने धरोहर, ईको और वेलनेस पर्यटन के माध्यम से आपसी संबंधों को और सुदृढ़ करने पर सहमति जताई।
नीति आयोग के विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों ने भी इस वार्ता में भाग लिया, जो भारत की ज्ञान-साझेदारी और सहयोगी दृष्टिकोण को रेखांकित करता है।
यह दौरा भारत और श्रीलंका के साझा विज़न — सतत विकास, नवाचार, कौशल और जनकेंद्रित साझेदारी — को और मज़बूत करने वाला साबित हुआ। दोनों देशों ने ‘Neighbourhood First’ और ‘MAHASAGAR Framework’ के तहत सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।
Comments are closed.