अपना निवास छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जुलाई। श्रीलंका में मौजूदा समय में गंभीर आर्थिक संकट के बीच सत्ता संभाल रहे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा घटनाक्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को आज शनिवार को तब भागना पड़ा, जब प्रदर्शनकारियों ने निवास को घेर लिया.

जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भाग गए है, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने निवास को घेर लिया.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे तब अपने निवास से भागे, तब प्रदर्शनकारियों ने निवास को घेर लिया. यह तब हुआ श्रीलंका में शीर्ष वकीलों के संघ, मानवाधिकार समूहों और राजनीतिक दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों से पहले कर्फ्यू हटा लिया . यह कर्फ्यू सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के लिए कोलंबो सहित देश के पश्चिमी प्रांत में सात संभागों में लगाया गया था.

पुलिस के मुताबिक पश्चिमी प्रांत में सात पुलिस संभागों में कर्फ्यू लगाया गया था, जिसमें नेगोंबो, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, उत्तरी कोलंबो, दक्षिण कोलंबो और कोलंबो सेंट्रल शामिल हैं. यह कर्फ्यू शुक्रवार रात नौ बजे से अगली सूचना तक लागू किया गया था.

Comments are closed.