श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने महाकुंभ के लिए तैयारियां की तेज

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 24फरवरी।

महाकुंभ 2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं महाकुंभ में होने वाली शोभा यात्रा की तिथियों को भी अंतिम रूप दे दिया है। अखाड़ा की शोभा यात्रा 3 मार्च को लक्सर से शुरू होगी। 2 अप्रैल को हरिद्वार छावनी में धर्म ध्वजारोहण किया जाएगा।

आस्था और विश्वास का सबसे बड़े पर्व ‘महाकुम्भके भव्य आयोजन के लिए श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने तैयारियां पूरी कर दी हैं।
अखाड़ा के परमाध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वरदास जी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान निकाली जाने वाली शोभा यात्रा की तिथियां फाईनल कर दी गई हैं। बताया कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए पंचपरमेश्वर 2 मार्च को लक्सर पहुंच जाएगा। 3 मार्च को लक्सर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए 2 अप्रैल को हरिद्वार स्थित छावनी में प्रवेश करेगी। बताया कि शोभा यात्रा के दौरान विराट संत सम्मेलन व पूजन का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे लोगों के बीच में सनातन धर्म की अलख जगाई जा सके। श्रीमहंत महेश्वरदास जी ने बताया कि 2 अप्रैल को छावनी में धर्म ध्वजारोहण किया जाएगा। 3 अप्रैल को पंचपरमेश्वर हरिद्वार में पहुंचेंगे।
इसके बाद 4 अप्रैल को दूधाधारी चौक से भव्य शोभा यात्रा और पेशवाई हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से होते हुए सायं 5 बजे कनखल स्थित छावनी में प्रवेश करेगी। श्रीमहंत महेश्वरदास जी ने कहा कि संपूर्ण मानवता को बचाने के लिए सनातन धर्म को बचाना ही पड़ेगा। बताया कि महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए शोभा यात्राओं के दौरान विराट संत सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।

Comments are closed.