समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 28मई। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राज्य के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे एवं वन मंत्री मो. अकबर ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके से राज्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
राज्यपाल से महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ,पाटन ,दुर्ग एवं इंदिरा गंाधी कृषि विश्वविद्यालय ,रायपुर के मध्य संपत्ति तथा कर्मचारियों के अंतरण के संबंध में, अनुसूचित क्षेत्र में गठित नगर पंचायत प्रेमनगर जिला सूरजपुर,नरहरपुर जिला कांकेर, दोरनापाल जिला सुकमा एवं नगर पंचायत बस्तर को पुनः ग्राम पंचायत में परिवर्तित करने के संबंध में भी चर्चा की गई । साथ ही राज्य में नगरीयकरण की वृद्धि से नगरों में परिवहन एवं पार्किंग नीति के संबंध में , राज्यपाल सचिवालय में लंबित नवीन पदो ंके पदस्थापना एवं छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग रायपुर के अध्यक्ष के नियुक्ति के संबंध में चर्चा की।
राज्य में प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों के स्थिति के संबंध मे चर्चा के दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि प्रबंधकों केे प्रतिमाह मासिक पारिश्रमिक को बढ़ाकर 20 हजार करने से प्रबंधको को आर्थिक लाभ होगा एवं उनके स्थिति में सुधार होगा। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के निर्देश पर प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों का पारिश्रमिक बढ़ाकर 20 हजार प्रतिमाह करने के संबंध में आदेश राज्य शासन द्वारा गत माह जारी किया गया था।
इसके अलावा राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहको को बीमा की राशि प्रदान करने, उन्हें प्रोत्साहन पारिश्रमिक के वितरण, संग्राहक समितियों को लाभांश वितरण करने, समय पर वनोपजों के खरीदी करने एवं समिति प्रबंधकों के संबंध में एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए उचित निर्णय लेने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर राज्य के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवं जय प्रकाश मौर्य उपस्थित थे।
Prev Post
Comments are closed.