अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल मे सम्पन्न हुई “समर्थनारी समर्थभारत ” महिलाओं के एकमात्र अखिल भारतीय संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 17अक्टूबर। 17 अक्टूबर को “समर्थनारी समर्थभारत ” महिलाओं के एकमात्र अखिल भारतीय संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन की संरक्षक श्रीराधा रानी सरकार के आगे संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा जी मुख्य अतिथि डा०मधू अग्रवाल जी राष्ट्रीय महासचिव प्रिया वर्मा जी निधि सिन्हा जी और लखनऊ की अध्यक्ष प्रतिभा मिश्रा जी ने दीप जलाकर मंत्र उच्चारण और शंख ध्वनि के साथ किया साथ ही कैंसर सम्बंधित सेमिनार का भी आरंभ किया।
इस अवसर पर सरस्वती वंदना पर सुश्री अंजली चौहान ने कत्थक के माध्यम से प्रस्तुति की। गिन्नी सहगल ने श्री सीताराम विवाह की प्रस्तुति दी। डा०वैभव श्रीवास्तव जी आंकोलॉजिस्ट महिलाओं में कैंसर सम्बन्धी गूढ जानकारी ब्रेस्ट, सरवाइकल ,जननांग, एच आई वी पेशेंट और अन्य कैसर की जानकारी दी उसकी पहचान और प्रारंभ होते ही उपचार से अवगत कराते हुए जैनेटिक होने की जानकारी दी।
साथ ही डा० एकता ने गायक्लौजिस्ट होने के शुरुआत मे ही अपने डॉक्टर से मिलने और एक हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में पैप्सिमेयर नोर्मल है तो तीन साल में एक बार अवश्य जांच कराए। मैमोग्राफी ,ओवेरियन कैसर अल्ट्रासाउंड,यूजवल टेस्ट को जरूर कराये।
शिवानी जी दीप्ती जी फिज्योथैरेपिस्ट ने कैंसर की पहचान और फिट रहने के लिए योग और एक्सरसाइज के बारें में बताया।
संगठन की उत्तर प्रदेश की जिला संयोजिकाओं भी इस अवसर पर उपस्थित रही। मुरादाबाद बाद मंण्डल की अध्यक्ष श्रीमती नेहा पंडित जी को बनाया गया। साथ ही श्रीमती प्रतिभा मिश्रा जी को लखनऊ का अध्यक्ष घोषित किया गया और श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव जी को लखनऊ का महासचिव बनाया गया।
इस कार्यक्रम में रायबरेली ,बाराबंकी, उन्नाव, अयोध्या व अन्य जिलों की संयोजिकाएं और लखनऊ की समर्थ नारियों की उपस्थिति रही जिसमे वन्दना श्रीवास्तव जी, प्रवीना जी, रानी शर्मा जी, सुशीला जी, किरन जी, सरिता कटियार जी, राजरानी जी, माया जी ,प्रतिमा,राजकुमार जी,अंजली जी,अनुपमा जी,रुचि जयसवाल रीता सिहं और लगभग सौ से ऊपर महिलाओं की उपस्थिति रही।
Comments are closed.