स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की ऋषिकेश-हरिद्वार धार्मिक यात्रा संपन्न
गंगा मैया को 101 फीट लम्बी चुनर अर्पित की
समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 24 जनुवरी। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने सात दिवसीय ऋषिकेश-हरिद्वार यात्रा का आयोजन किया। करीब 100 मीडियाकर्मियों एवं परिजनों ने इस धार्मिक यात्रा में भाग लिया। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने ऋषिकेश में विशेष गंगा आरती का आयोजन किया और गंगा मैया को 101 फीट लम्बी चुनर अर्पित की ।
सात दिवसीय यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों ने ऋषिकेश के प्रसिद्ध परमार्थ निकेतन आश्रम में प्रातःकाल नवग्रह का हवन और कीर्तन किया। इस दौरान पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी द्वारा चलाये जा रहे गंगा संरक्षण अभियान की जानकारी दी गई और गंगा माँ को राष्ट्रीय धरोहर मानकर संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया गया। गौधूली बेला में गंगा तट पर स्थित घाट पर हनुमान चालिसा की चैपाईयों के बीच गंगा मैया की आरती और चुनर अर्पित की गई। मीडियाकर्मियों ने ऋषिकेश के पहाड़ी इलाकों में नौकायन का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर बताया गया कि ऋषिकेश के प्रसिद्ध लक्ष्मण झूले का पुर्ननिर्माण कार्य चल रहा है। अब यह झूला काँच से बनाया जाएगा। मीडियाकर्मियों ने राम एवं जानकी झूले से कलकल बहती गंगा नदी की आकर्षक फोटोग्राफी की।
हरिद्वार प्रवास के दौरान मीडियाकर्मियों के दल ने आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज के भारत माता आश्रम एवं कनखल आश्रम में पारे के शिवलिंग का अभिषेक, रूद्राक्ष के प्राचीन वृक्ष का पूजन एवं परिक्रमा और भजन संध्या का लाभ लिया। दल ने हर की पौड़ी पर संध्याकाल में होने वाली गंगा मैया की आरती में भाग लिया। मीडियाकर्मियों ने गंगा स्नान और दीप दान भी किया। हरिद्वार की प्रसिद्ध मंशादेवी और चंडीदेवी मंदिर के दर्शन भी किये। मीडियाकर्मियों के दल को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्थानीय संसाद रमेश पोखरियाल निशंक एवं विधायक मदन लाल कौशिक ने शुभकामनाएं दी। इंदौर से प्रस्थान के वक्त पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने सभी मीडियाकर्मियों को विदाई दी। रविवार को इंदौर प्रवास के दौरान स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शाल, रूद्राक्ष की माला और पवित्र गंगाजल भेंट कर यात्रा के संदर्भ में जानकारी दी।
Comments are closed.