उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बोला हमला

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 28फरवरी।
मसूरी में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 1 मार्च से गैरसैंण में राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र आयोजित किया जाना है जिसको लेकर विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस सरकार की नाकामी गिनवाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि 4 साल की त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार प्रदेश के विकास के लिये कुछ नही किया वही चुनावी साल में जनता को गुमराह करने को लेकर एक बार फिर लुभावने योजनाओं जनता के सामने रखी जा रही है जो पूरी नही होगी। उन्होंने कहा कि देश पर बढ़ती महँगाई को लेकर जनता त्रस्त है परंतु ना राज्य सरकार और केंद्र सरकार को इससे कुछ लेना देना। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में भाजपा का डबल इंजन स्टार्ट ही नहीं हो पाया।

चुनाव साल को देखते हुए वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि को सुधारने को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा नई नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बिहार और बंगाल में किए गए झूठे वादे वह देश की जनता के प्रत्येक नागरिक के खते में 15 लाख रूप्ये डालने जैसे झूठे वादे की तरह है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए,पैट्रोल ₹100 को पार कर चुका है र्व डीजल भी ₹90 का होने जा रहा है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमत बहुत ज्यादा काम है। वही गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर ट्रांसपोर्टेशन में भी पढ़ रहा है जिस कारण अन्य सामान भी महंगे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में कई प्रवासी उत्तराखंड वापस लौटे थे जिसमें से अभी भी कई उत्तराखंड में ही है जो बेरोजगार है परंतु राज्य सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है एक बार फिर जो लॉकडाउन में लोग वापस अपने गांव लौटे थे वापस पलायन कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वादों में नहीं आने वाली और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगी। उन्होने कहा कि देश की जनता को स्वास्थ्य लाभ दिये जाने को लेकर आयुष्मान कार्ड शुरू किये गए था परन्तु लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है जिनकी पकड़ है वही आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं जबकि इनके अंदर ही कई भ्रष्टाचार पनप रहे हैं वही इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई वजूद ही नहीं है ऐसे में यह भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली बनकर काम कर रही है जिससे कि कांग्रेस को कमजोर किया जाए ।उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना काल में दिल्ली की केजरीवाल की सरकार पूर्ण रूप से फेल रही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कुछ नहीं कर पाएगी पर वह कुछ लोगों को हराने और कुछ को जीताने का काम जरूर करेंगी इस मौके पर जोत सिंह रावत भी मौजूद थे।

Comments are closed.