सुवेंदु अधिकारी के बयान से भड़की टीएमसी कश्मीर टूरिज्म पर घमासान

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 11 जुलाई: पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के हालिया बयान ने सियासत में नया तूफान खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की मुलाकात के बाद सुवेंदु अधिकारी ने बयान दिया था कि बंगाल के लोगों को मुस्लिम बहुल इलाकों में नहीं जाना चाहिए। अब इस पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा पर सांप्रदायिक भेदभाव फैलाने का आरोप लगाया है।

ममता बनर्जी की कश्मीर यात्रा अपील

दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने बंगाल के लोगों से अपील की थी कि वे कश्मीर जाएं ताकि वहां का पर्यटन सेक्टर मजबूत हो सके। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद से कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। ममता का कहना था कि कश्मीर में टूरिज्म को फिर से खड़ा करना जरूरी है।

टीएमसी का हमला सांप्रदायिक साजिश

टीएमसी ने पार्टी के आधिकारिक X हैंडल से लिखा, ‘‘सुवेंदु अधिकारी का यह बयान साफ तौर पर सांप्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा देने वाला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मकसद आतंकियों के मंसूबे नाकाम करना है, जो कश्मीर की अर्थव्यवस्था को तोड़ना चाहते हैं। लेकिन भाजपा नेता ऐसा बयान देकर उन्हीं मंसूबों को ताकत दे रहे हैं।’’

टीएमसी ने कहा कि भाजपा बार-बार संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बंगाल और कश्मीर में कोई भी ऐसी राजनीति सफल नहीं होगी

भाजपा पर वोट बैंक का आरोप

टीएमसी नेताओं का कहना है कि भाजपा अपने वोट बैंक के लिए बार-बार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करती है। पार्टी का दावा है कि बंगाल की जनता ऐसे बयानों को नकारती रही है और आगे भी नकारेगी। टीएमसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और कश्मीर की साझी संस्कृति को बांटने की हर कोशिश का जवाब दिया जाएगा।

 

Comments are closed.