वुमन आईटीआई में छात्राओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा:कोपा, हिंदी और स्टेनो में महिलाओं के लिए आरक्षण 30% से बढ़ाकर 50% तक रहेगा

समग्र समाचार सेवा
अम्बाला, 6अगस्त। राजकीय आईटीआई महिला अम्बाला सिटी की मैकेनिक टू एंड थ्री व्हीलर ट्रेड में दाखिला लेने वाली सभी छात्राओं को 500 प्रतिमाह स्टाइपेंड की राशि दी जाएगी। इसके साथ-साथ आईटीआई से 1 वर्ष की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स पास करने वाले ट्रेनिजों को अप्रेंटिसशिप के दौरान 7700 स्टाइपेंड एवं 2 वर्ष की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स को पास करने वाले ट्रेनिजों को 8500 स्टाइपेंड प्राप्त होगा।
दाखिला के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 100 ऑनलाइन आवेदन करने के समय अदा करने होंगे और आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को 50 फीसदी की राशि अदा करनी होगी एवं महिला आवेदकों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आईटीआई में दाखिला के लिए आवेदक की 1 सितंबर तक कम से कम 14 वर्ष की आयु होना अति अनिवार्य है। उन्हाेंने बताया कि आईटीआई में 20 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियाें के लिए, 27 प्रतिशत बीसी वर्ग के लिए, 10 प्रतिशत सीटें आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं 4 प्रतिशत सीटें दिव्यांगों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके साथ-साथ आईटीआई के सभी विषयों में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

उन्हाेंने बताया कि कोपा, हिंदी, स्टेनों एवं अंग्रेजी स्टेनों महिलाओं के लिए आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक रहेगा। हरियाणा सरकार द्वारा की जा रही पहल के अनुसार तकनीकी ट्रेड्स में दाखिला लेने वाली सभी महिलाओं को 500 प्रति माह स्टैंड की राशि 100 टूल किट और सभी प्रकार की छात्रवृत्तियों की अदायगी की जाएगी।

Comments are closed.