समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 25 अगस्त: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के निवेशकों के लिए इस हफ्ते ट्रेडिंग से जुड़े अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। गणेश चतुर्थी और स्वतंत्रता दिवस के कारण अगस्त महीने में कारोबार के दिन कम हो गए हैं। निवेशकों के पास 25, 26, 28 और 29 अगस्त को ही ट्रेडिंग का अवसर मिलेगा।
बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) की आधिकारिक सूची के अनुसार, अगस्त में दो सार्वजनिक अवकाश तय किए गए हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे।
गणेश चतुर्थी पर बाजार पूरी तरह बंद
महाराष्ट्र सरकार द्वारा गणेश चतुर्थी को अनिवार्य अवकाश घोषित किए जाने के कारण मुंबई स्थित बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज बंद रहेंगे। इस दिन न तो इक्विटी सेगमेंट खुलेगा और न ही करेंसी व कमोडिटी सेगमेंट्स।
सितंबर और अक्टूबर में छुट्टियों का कैलेंडर
अगस्त के बाद, सितंबर 2025 में शनिवार और रविवार के अलावा कोई अतिरिक्त अवकाश नहीं रहेगा। हालांकि, अक्टूबर 2025 निवेशकों के लिए छुट्टियों से भरा महीना होगा।
- 2 अक्टूबर – गांधी जयंती
- 21 अक्टूबर – दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
- 22 अक्टूबर – दिवाली (बलिप्रतिपदा)
- 5 नवंबर – गुरुनानक जयंती
- 25 दिसंबर – क्रिसमस
खास बात यह है कि दिवाली पर हर साल की तरह इस बार भी मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा।
बैंकिंग सेवाओं पर असर
शेयर बाजार के साथ-साथ कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी। 27 अगस्त को अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी, भुवनेश्वर और विजयवाड़ा समेत कई शहरों में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी।
कौन-कौन से सेगमेंट रहेंगे बंद?
बीएसई की जानकारी के मुताबिक, 27 अगस्त को निम्नलिखित सेगमेंट्स पूरी तरह बंद रहेंगे:
- इक्विटी
- इक्विटी डेरिवेटिव्स
- करेंसी डेरिवेटिव्स
- कमोडिटी डेरिवेटिव्स
- कॉरपोरेट बॉन्ड्स
- म्यूचुअल फंड्स
- इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स
- इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स
इसलिए निवेशकों को अपनी ट्रेडिंग रणनीति और निवेश योजनाओं को इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए तय करना होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.