WhatsApp पर आया तगड़ा फीचर: कौन कर रहा है आपके बारे में बातें, तुरंत लग जाएगा पता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जनवरी। व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए फीचर्स अपडेट करता रहता है जिससे उन्हें बेहतर से बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस मिल सके। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने एक बेहद ही खास फीचर को तैयार किया है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप पर कौन आपके बारे में क्या बात कर रहा है? उस विषय में आपको तुरंत पता चल जाएगा।

WhatsApp to let users message without their phones - BBC News

इस फीचर की मदद से जब भी किसी ग्रुप में आपके विषय में कोई जिक्र होगा या आपको मेंशन किया जाएगा। उस समय व्हाट्सएप आपको एक नोटिफिकेशन के जरिए सूचना देगा। नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी होगी किसने आपको ग्रुप चैट में मेंशन किया है? इसके अलावा आपको नोटिफिकेशन में संबंधित व्यक्ति का प्रोफाइल फोटो भी शो होगा।

WhatsApp update offers 'really big' advance for billions of users, app claims | The Independent

गौर करने वाली बात ये है कि अभी ये खास फीचर iOS बीटा टोस्टर के लिए ही उपलब्ध है। इसका उपयोग दूसरे यूजर्स अभी नहीं कर सकते हैं। व्हाट्सएप का ये फीचर अभी टेस्टिंग की प्रक्रिया से गुजर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

Comments are closed.