राजस्थान के छात्रों ने रचा इतिहास, एक साथ 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने गाया राष्ट्रगान, सीएम गहलोत ने की तारीफ

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 12अगस्त। राजस्थान में एक करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर इतिहास रच दिया. आज प्रदेश भर में एक करोड़ से ज्यादा छात्रों ने एक साथ देश भक्ति गीतों का 15 मिनट तक गायन किया. इनमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल थे. मुख्य कार्यकर्म जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल रहे. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि शिक्षा विभाग की पहल पर आज सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक बच्चों ने देश भक्ति के पांच गीत आए और इसके साथ ही राष्ट्रगान भी गाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के साथ की गई. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, झंडा गीत, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, हम होंगे कामयाब जैसे देशभक्ति गीतों का गायन किया गया.

देशभक्ति के गीतों के गायन के बाद वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के उपाध्यक्ष प्रथम भल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट सौंपा. उन्होंने कहा कि जैसे ही बच्चों का डाटा मिलेगा उसके तुरंत बाद मूल सर्टिफिकेट सौंपा जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी बच्चों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत और शानदार रहा. इसमें प्रदेश के करीब 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों के साथ ही शिक्षकों,जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया. अशोक गहलोत ने कहा कि आना वाला भविष्य इन बच्चों को कंधों पर टिका हुआ है. बच्चों में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है.

Comments are closed.