समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15जुलाई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने घोषणा की है कि वह और उनकी पार्टी के विधायक राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा में एसबीएसपी के 6 विधायक हैं. एसबीएसपी की घोषणा समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए एक बड़ा झटका है. माना जा रहा है कि सपा एक के बाद एक सहयोगी दलों का समर्थन खो रही है. राजभर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करने के बाद यह फैसला लिया है.
राजभर ने अपने बयान में कहा, “मैंने अपने फैसले के बारे में अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूचित कर दिया है.”एसबीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने कहा कि वह भी द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे.
ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने कहा सपा को हमारे साथ की जरूरत नहीं है. नाराजगी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नौ रत्न उन्हे एसी से कमरे से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख ने अकेले ही प्रेस वार्ता कर ली, मुझे बुलाने की जरूरत भी नहीं समझी.
Comments are closed.