अचानक रकाबगंज गुरूद्वारा पहुंचे पीएम मोदी, मत्था टेका

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 दिसंबर।
पीएम मोदी ने गुरु श्री तेग बहादुर शहीदी दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रकाबगंज गुरूद्वारा पहुंचे। पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारे में प्रार्थना की है. मुझे गुरु तेज बहादुर जी का आशीर्वाद मिला है. हम गुरु तेज बहादुर के सर्वोच्च बलिदान को याद रखेंगे।

पीएम मोदी आज सुबह ही गुरु श्री तेग बहादुर को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुद्वारा पहुंचे. पीएम ने यहाँ मत्था टेका. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुरु श्री तेग बहादुर के समावेशी समाज के विचार सीखने लायक हैं. उन्होंने किसी पर भी अन्याय करने को नहीं कहा।

Comments are closed.