सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे, प्रतिभा सिंह के समर्थक कर रहे विरोध

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 10दिंसबर। सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. फैसले के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का सीएम बनना तय हुआ है. सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. और इस बार भी विधानसभा चुनाव जीत विधायक बने हैं. हिमाचल प्रदेश का नया सीएम कौन होगा, इस पर कांग्रेस में पिछले दो दिन से मंथन चल रहा है. हिमाचल के कांग्रेस नेताओं में खींचतान भी देखने को मिल रही थी.

हिमाचल के नताओं ने ये फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया था. एएनआई के अनुसार अब सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लग गई है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला. कांग्रेस को 40 सीटें मिलीं. जबकि सत्ता में रही बीजेपी को 25 सीटें ही मिलीं.

 

जबकि आम आदमी पार्टी खाली हाथ रही. मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई और उन्होंने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष को उनका नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था.
इससे पहले खबर आई थी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री की रेस में नहीं रहीं. और हिमाचल में मुख्यमंत्री पद के लिए जो तीन नाम सबसे आगे चल रहे थे, उनमें सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता विपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री और सीनियर पार्टी नेता राजिंदर राणा शामिल था. अब सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लग गई है.

प्रतिभा सिंह के समर्थक विरोध करने उतरे: वहीं, इस फैसले से नाराज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. समर्थक इस फैसले के खिलाफ शिमला में नारेबाजी कर रहे हैं और प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं.

Comments are closed.