समग्र समाचार सेवा
चंढ़ीगढ़, 14मई। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज दोपहर फेसबुक पर एक लाइव पोस्ट के जरिए पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया। बता दें कि हाल ही में जाखड़ के खिलाफ एक्शन लेते हुए कांग्रेस ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था। सुनील जाखड़ ने फेसबुक लाइव पर कांग्रेस के सीनियर नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि आप दोस्त और दुश्मन की पहचान नहीं कर सकते हैं तो कम से कम असेट और लाइबिलिटी की पहचान करना तो सीखें।
पार्टी छोड़ने के दौरान उनकी पीड़ा साफ नजर आई, उन्होंने पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी को चिंतन की नहीं चिंता की जरूरत है। फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान चापलूसों से घिरा हुआ है और इसी वजह से पार्टी को नुकसान होता रहा है। जाखड़ ने सोनिया गांधी को कहा कि वह पूरे देश में राजनीति करे लेकिन पंजाब को बख्श दे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के दौर में 1984 में जब AK-47 जैसी बंदूके भी पंजाब में धर्म और जात-पात का भेदभाव नहीं कर पाई थी, उसे कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने चुनाव के वक्त एक बयान देकर पैदा कर दिया था।
Comments are closed.