नहीं होगी सनी देओल के बंगले की नीलामी , बैंक ने लिया नोटिस वापस, जयराम रमेश इस पर दी प्रतिक्रिया बोले-हैरानी है…
समग्र समाचार सेवा
मुंबई , 21अगस्त। सनी देओल इस समय गदर 2 की सफलता से बुलंदियों पर हैं. लेकिन इस खुशी में खलल तब पड़ गया जब खबर आई कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने उनके जुहू स्थित विला को नीलामी करने का नोटिस दिया है. हालांकि, बैंक ने अब अपना फैसला बदल लिया है और अभिनेता के विला को नीलामी से वापस ले लिया है. इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नोटिस जारी कर कर्ज की वसूली 55 करोड़ रुपये और ब्याज का जिक्र किया था. नीलामी 25 सितंबर को 51.43 करोड़ रुपये के मूल्य पर निर्धारित की गई थी. नीलामी नोटिस में सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल और मुंबई के जुहू में गांधी ग्राम रोड स्थित उनके विला का भी नाम दिया गया. सोमवार को बैंक ने एक और नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया कि तकनीकी कारणों से नीलामी वापस ले ली गई है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने किया रिएक्ट
खबर सामने आने के तुरंत बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस पर प्रतिक्रिया दी और नीलामी से हटने के बैंक के फैसले पर सवाल उठाया. इसे ट्विटर (अब एक्स) पर लेते हुए, उन्होंने लिखा, “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होंने 56 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है. आज सुबह, 24 घंटे से भी कम समय में, देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है. आश्चर्य है कि इन ‘तकनीकी कारणों’ को किसने शुरू किया?”
https://twitter.com/Jairam_Ramesh?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1693461565679546712%7Ctwgr%5E8afae7e8b8063ee738b05af228772392ea9b2173%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fentertainment-hindi%2Fsunny-deol-bungalow-will-not-be-auctioned-bank-of-baroda-took-back-the-notice-jairam-ramesh-reacted-6243921%2F
बता दें, रविवार को सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 के प्रमोशन के लिए लंदन पहुंचे. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘अमृतसर से लंदन तक, प्यार कोई सीमा नहीं जानता!’
बता दें, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर 2 ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और 2023 में बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई. फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया और ऋतिक रोशन की वॉर और सलमान खान की बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया.
Comments are closed.