समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जुलाई। सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिल गए हैं. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रपति ने जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एसवी भट्टी को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले हफ्ते उनकी पदोन्नति की सिफारिश की थी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
मेघवाल ने ट्वीट किया, “भारत के संविधान के अनुसार, माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बाद, हाई कोर्ट के दो मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किया जा रहा है – न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एसवी भट्टी.”
5 जुलाई को जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत के कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में इन 2 जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी. अब इस नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में 32 पद भर जाएंगे. कोर्ट की कुल क्षमता 34 जजों की है.
जस्टिस भुइयां की सबसे पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट में नियुक्ति हुई थी. इसे जज का पेरेंट कोर्ट भी कहा जाता है. उन्हें 17 अक्टूबर, 2011 को नियुक्त किया गया था. वह अपनी पेरेंट कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं.
वहीं जस्टिस भट्टी 28 जून, 2022 से तेलंगाना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे थे. जस्टिस भट्टी 12 अप्रैल, 2013 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे और वह भी आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सबसे वरिष्ठ हैं.
मार्च 2019 में उन्हें केरल हाई कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था और 1 जून, 2023 से वह केरल हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे थे.
In exercise of the powers conferred by the Constitution of India, the Hon’ble President, after consultation with the Hon’ble Chief Justice of India, is pleased to appoint the following 02 Chief Justices of High Courts as Judges of the Supreme Court of India pic.twitter.com/RYhHpEYWHZ
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) July 12, 2023
Comments are closed.