समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28सितंबर। नोटबंदी के खिलाफ 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 58 याचिकाओं में दी मोदी सरकार के फैसले को चुनौती
सुप्रीम कोर्ट 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 12 अक्टूबर को करेगा. जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने आज बुधवार को कहा कि यदि याचिकाएं एक सैद्धांतिक प्रक्रिया की दृष्टि से दायर की गई हैं तो इनका संज्ञान लिया जाएगा.
पीठ में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम और जस्टिस बीवी नागरत्ना भी शामिल रहे. जिसमें केंद्र के आठ नवंबर, 2016 के निर्णय को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनवाई हुई.
Supreme Court constitution bench will hear tomorrow pleas challenging the Centre's decision to demonetize currency notes of Rs 500 & Rs 1000. Five Judge bench headed by Justice Abdul Nazeer will hear the matter tomorrow
— ANI (@ANI) September 27, 2022
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 की देर शाम 500 और 1000 रुपये की करेंसी को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था. दरअसल मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था में काले धन के संचलन को रोकने के उपाय के रूप में बड़े नोटों को बंद करने की घोषणा की थी.
मगर कथित तौर आम जनता पर इसका नकारात्मक असर पड़ा. केंद्र के इस फैसले के बाद विपक्ष जमकर निशाना साधा और सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ कई याचिका दाखिल की गईं.
Comments are closed.