समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि चुनाव के दौरान मनोनीत पार्षद (नामित सदस्य) मेयर चुनाव में वोट नहीं कर सकेंगे. इसके साथ-साथ कोर्ट ने निर्देश दिया कि 24 घंटे में अधिसूचना जारी की जाए.
Delhi Mayor election | Supreme Court directs to issue notice for the election of mayor and the first meeting of MCD. It shall be issued within 24 hours and notice shall fix the date at which the election of mayor, deputy mayor and other members shall be held. pic.twitter.com/YWfPXJIw5Y
— ANI (@ANI) February 17, 2023
Comments are closed.