समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 नवम्बर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की वरिष्ठ नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुले ने आरोप लगाया कि BJP और उसके साथियों ने न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, बल्कि विकृत इतिहास का प्रचार भी किया है, जिससे समाज में विभाजन और नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। सुप्रिया सुले के इस बयान ने एक बार फिर से राजनीतिक माहौल में हलचल मचाई है और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की आलोचनाओं को तेज कर दिया है।
Comments are closed.