समग्र समाचार सेवा
पटना, 17फरवरी।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे बिहार की राजनीति में उछाल आ चुका है। सुशील मोदी ने एक बयान में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी में इन दोनों नेताओं की वजह से कभी भी भूकंप आ सकता है। पूर्व उपमुख्यमंत्री का यह बयान सामने आने के बाद जदयू और राजद नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।
राजद नेता भाई वीरेन्द्र ने सुशील मोदी का जवाब देते हुए कहा कि सुशील मोदी की बात की कोई वैल्यू नहीं है। उनकी न कोई सुनता है और न ही कोई उनके बयान पढ़ता है। असल में भूकंप तो एनडीए में आने वाला है। अपना घर बचाने की बजाए ये लोग महागठबंधन पर हमले कर रहे हैं।
इस आरोप-प्रत्यारोप में जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक भी सुशील मोदी के समर्थन में उतरें उन्होंने आरजेडी के अस्तित्व पर सवाल उठा दिया। अजय आलोक ने कहा कि यह पार्टी ही असंवैधानिक है। लालू यादव जब जेल जा रहे थे तब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनीं। भूकंप तो आना ही है। परिवार के लोगों की एक-दूसरे से नहीं बन रही है।
Comments are closed.