12 दिसंबर को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगे सुशील मोदी…

समग्र समाचार सेवा
पटना, 11दिसंबर।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्यसभा की सदस्यता की शपथ लेने वाले हैं। राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्य सुशील कुमार मोदी 12 दिसंबर, 2020 को शाम 4 बजे संसद भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित राज्यसभा चैम्बर (वेशम) में शपथ लेंगे। उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू शपथ दिलाएंगे।
इसके पहले सुशील मोदी शपथ ग्रहण के लिए शुक्रवार यानि आज दिल्ली प्रस्थान करेंगे। इसके पूर्व मोदी ने बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। परिषद के सभापति को दिए इस्तीफा पत्र में लिखा है कि राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण वे विधान परिषद की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

Comments are closed.