स्वागत दास गृह मंत्रालय में विशेष सचिव नियुक्त

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 जून। IPS अधिकारी स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में नियुक्त किया गया है।

केंद्र सरकार ने आईपीएस स्वागत दास को विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), गृह मंत्रालय के पद पर नियुक्त किया है. स्वागत दास वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक हैं. स्वागत दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वागत दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिये पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है.

Comments are closed.