समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर स्वस्ति मेहुल का एक भजन ‘राम आएंगे’ साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है।
“स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।” #ShriRamBhajan
https://youtu.be/L2bcbXa2ou4?si=6XjBvZTY4oUDHeI3 ”
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
Comments are closed.