संसद में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले को लेकर बोली स्वाति मालीवाल, जब छाती पर हाथ रखा तब….

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले पर अब दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने स्मृति ईरानी पर तंज कसा और मालीवाल ने कहा कि एक फ्लाइंग किस से इतनी आग लग गई, तब क्यों नहीं लगी थी जब बृजभूषण ने यौन उत्पीड़न किया था.

स्वाति मालिवाल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, “हवा में फेंकी हुई एक फ्लाइंग किस से इतनी आग लग गई. मालीवाल ने केंद्रीय मंत्री से पूछा 2 रो पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ था, जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाकर छाती पे हाथ रखा और यौन शोषण किया. तब आपको उसके करे हुए पे गुस्सा क्यों नहीं आया.”

बता दें कि स्मृति ईरानी सहित कई बीजेपी सासंदों ने राहुल गांधी को इस मामले में घेरा और महिला विरोधी बताया. हालांकि कई महिला सासंद राहुल गांधी के बचाव में भी उतर चुकी हैं.

स्मृति ईरानी ने इस कथित फ्लाइंग किस पर कहा, “मुझसे पहले जिनको यहाँ बोलने का मौक़ा मिला, उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण ख़त्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने संसद में फ्लाइंग किस उछाला, जिसमें महिलाएं भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ़ एक महिला विरोधी व्यक्ति ही कर सकता है. ऐसा गरिमा विहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. ये उस खानदान के लक्षण हैं, इसको सदन और पूरे देश ने देखा है.”

इसके बाद 20 से अधिक महिला सांसदों ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को शिकायत पत्र दिया, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि “राहुल गांधी ने अशोभनीय तरीक़े से व्यवहार किया, जिससे न केवल सदन में महिला सदस्यों की गरिमा का अपमान हुआ, बल्कि बदनामी भी हुई और इस प्रतिष्ठित सदन की गरिमा भी कम हुई है.”

सत्ता दल की जिन महिला सांसदों ने इसकी शिकायत स्पीकर से की उसमें मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है.

लेकिन हेमा मालिनी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने राहुल गांधी को ऐसा करते हुए नहीं देखा.

इस विवाद में कई महिला सांसदों सहित अन्य महिलाएं राहुल गांधी के समर्थन में उतर चुकी हैं.

शिव सेना (उद्धव ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि जब राहुल गांधी सदन में बोल रहे थे तो सारे मंत्री खड़े होकर शोर मचा रहे थे. उन्हें बोलने नहीं दे रहे थे. राहुल गांधी ने भाषण के बाद स्नेहवश ऐसा किया. उससे आपको क्या दिक़्क़त है. आपको नफ़रत की इतनी आदत है कि आपको प्यार के हावभाव समझ ही नहीं आते.”

कांग्रेस ने कहा है कि सत्ता पक्ष मणिपुर पर बहस से बचना चाहता है और इसलिए राहुल गांधी पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.

 

Comments are closed.