सूरत की एक दुकान में बिक रही सोने से बनी मिठाई, इसकी कीमत जानकर होंगे हैरान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3नवंबर।
सूरत के एक मिठाई दुकानदार ने विशेष प्रकार का मिठाई लांच किया है जो सोने से जड़ा है। चंडी पडवो त्योहार को लेकर यह प्रोडक्ट लांच किया गया है। गोल्ड घरी नाम की इस सोने की मिष्ठान की किमत 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।आपको बता दें कि शरद पूर्णिमा के एक दिन बाद चंडी पडवो त्योहार पड़ता है।
बता दें कि गुजरात का प्रसिद्ध स्वीट घरी मिष्ठान का यह नया संस्करण है जो सूरत में काफी प्रसिद्ध है।

जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक रोहन ने 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम इसकी किमत रखी है। यह सामान्य घी के साथ 660-820 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि यह विशेष मिष्ठान स्वादिष्ट के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक है. आयुर्वेद में स्वर्ण का विशेष महत्व होता है. इसे सेहतवर्धक वस्तु माना गया है।
खबरों की मानें तो इसकी लॉन्चिंग को तीन दिन हो चुके हैं। बाजार सुस्त होने के कारण मांग थोड़ी कम है, मगर दुकानदार को उम्मीद है कि उनकी यह प्रोडक्ट लोगों को पसंद भी आयेगी और इसका अच्छा फीडबैक भी मिलेगा।
आयुर्वेद के अनुसार सोना खाने से कोई नुकसान नहीं होता है. विशेषज्ञों की मानें तो इसे चूर्ण या कई अन्य माध्यम से पूर्व में भी लिया जाता रहा है. हिस्ट्री टीवी की मानें तो इससे रेसपीरेटरी सिस्टम तो ठीक होता ही है साथ-साथ यह शरीर में खून की कमी को भी दूर करता है।

विशेषज्ञों की मानें तो सदियों पूर्व राजा-महाराजा के काल में स्वर्ण पात्र में भोजन करना सेहतमंद व शुभ माना जाता था. आयुर्वेद के अनुसार सोने के बर्त्तन में भोजन व जल ग्रहण करने से औषधीय गुणों की वृद्धि होती है. इसके स्पर्श मात्र से भोजन, औषधी के भरपूर हो जाता है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है. इसके अलावा यह सौंदर्य निखार के साथ कई मामलों में लाभदायक है।

Comments are closed.