अप्रैल-जून तिमाही तक होगी जम्मू मे मिले लिथियम के बड़े भंडार की नीलामी, जल्द आमंत्रित होगी बोलियां
जम्मू मे मिले लिथियम के बड़े भंडार की जल्द नीलामी करने की सरकार ने तैयारी कर ली है. इस भंडार का ऑक्शन अप्रैल-जून तिमाही में करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए जल्द ही सरकार बोलियां आमंत्रित करेगी.