जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक जोधपुर में हो रही है
जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक आज जोधपुर में हो रही है। बैठक में रोजगार कार्य समूह - सतत, संतुलित, समावेशी और रोजगार समृद्ध विकास सुनिश्चित करने के लिए श्रम तथा रोजगार सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।