राज्यपाल उइके 17वां गवर्नर्स कप ताइक्वांडो समापन समारोह में हुईं शामिल
17वां गवर्नर्स कप ताइक्वांडो समापन समारोह में शामिल राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि खेलकूद का उद्देश्य मुख्य रूप से युवाओं के मन में अनुशासन, सुव्यवस्था, टीम भावना, नेतृत्व के गुण और देशभक्ति के भाव पैदा करना है।